हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक बड़े स्वास्थ्य संस्थान में प्रशिक्षण ले रही एमबीबीएस छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा ने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस थाना सदर ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया था। करीब डेढ़ माह पहले युवक ने उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया, जहां एक होटल में उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे धमकी दी।
छात्रा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षु छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।