Home बड़ी खबरेnews जिस स्कूल में पढ़ीं, वहां जज बनकर पहुंचीं सिमरनजीत कौर

जिस स्कूल में पढ़ीं, वहां जज बनकर पहुंचीं सिमरनजीत कौर

Simranjit Kaur returns to the school she studied in as a judge

by punjab himachal darpan

बारहवीं कक्षा तक जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की, उसी स्कूल में जज बनकर आईं सिमरनजीत कौर को सम्मानित किया गया।

 

सोमवार को स्थानीय एमआईए डीएवी पब्लिक स्कूल में इसी पूर्व छात्रा के सम्मान में समारोह आयोजित हुआ। स्कूली छात्राओं ने उनके अभिनंदन में स्वागत गीत गया।

स्कूल की ओर से सिमरनजीत कौर को स्मृति चिह्न तथा 21 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया। सिमरनजीत कौर ने कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर बारहवीं कक्षा की छात्रा दीपिका तथा जिया सिंह को जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। वहीं सीबीएसई क्लस्टर में राष्ट्रीय खिलाड़ी अमृतपाल सिंह तथा पलक चौधरी को सम्मानित किया गया।

You may also like