शिमला. रेप केस में हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान, उन पर आरोप लगाने वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी युवती से शादी करेंगे. उन्होंने हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है. ऐसे में हाईकोर्ट ने एसडीएम को अग्रिम जमानत दे दी है. 16 अक्टूबर को अब मामले की सुनवाई होगी और पुलिस भी मामले की जांच की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करेगी.
रेप केस: ‘आरोपी SDM और पीड़िता करेंगी शादी…’, HC में सुनवाई में क्या हुआ?
हिमाचल प्रदेश में ऊना सदर के एसडीएम पर रेप के आरोप लगे थे.
सोमवार को मामले की हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश कैंथला की कोर्ट में सुनवाई हुई और इस दौरान पीड़िता खिलाड़ी खुद कोर्ट में पेश हुई. पीड़िता की तरफ से अदालत को बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और परिवारों की सहमति से दोनों की आपस में शादी कराने पर सहमति बनी है, इसलिए अब वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं. वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कोछर ने अदालत को सूचित किया कि पीड़िता की ओऱ से अदालत में दिया गया बयान सही है.
आदेशों की कॉपी के अनुसार, कोर्ट ने याचिकाकर्ता एसडीएम को ₹25,000 के मुचलके पर अंतरिम जमानत देने के आदेश दिए हैं. आरोपी को निर्देश दिया गया है कि वह जांच में सहयोग करे और जांच अधिकारी के समक्ष आवश्यकतानुसार उपस्थित हो