Home बड़ी खबरेnews पंजाब पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को छुड़वाने का मौका, जल्दी करें वरना

पंजाब पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को छुड़वाने का मौका, जल्दी करें वरना

Opportunity to get vehicles seized by Punjab Police released, hurry up or else

by punjab himachal darpan

पंजाब सरकार ने पुलिस थानों में जमा वाहनों के ढेर को कम करने के लिए नई नीति लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत जब्त वाहनों के मालिकों को दो मौके दिए जाएंगे ताकि वे अपने वाहन छुड़ा सकें। अगर इन दो अवसरों के बाद भी वाहन मालिक अपना वाहन नहीं लेता, तो उसका वाहन नीलामी के लिए भेज दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले को सीधे लोक अदालत में भेजेगी, जिससे वाहन मालिक कम जुर्माने में वाहन वापस पा सकेंगे। इस प्रक्रिया में किसी वकील या मध्यस्थ की जरूरत नहीं होगी।

 

सरकार की नई योजना के अनुसार, हर जिले में विशेष टीम बनाई जाएगी ताकि थानों में वाहनों का ढेर न बढ़े और प्रक्रिया तेज हो। जानकारी के अनुसार अक्सर वाहन मालिक जुर्माने की अधिकता के कारण अपने वाहन नहीं छुड़वा पाते क्योंकि जुर्माना इतना अधिक है कि वे उतने पैसे में दूसरी सेकंड-हैंड गाड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इसी कारण पंजाब के 424 पुलिस थानों में वाहन जमा हो चुके हैं।

You may also like