Home बड़ी खबरेnews चम्बा में बरपा कुदरत का कहर, 11 बेजुबनाें की गई जान…युवती भी चपेट में आई

चम्बा में बरपा कुदरत का कहर, 11 बेजुबनाें की गई जान…युवती भी चपेट में आई

Natural disaster wreaks havoc in Chamba, 11 animals killed... a young woman also affected

by punjab himachal darpan

चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने से करीब 11 मवेशियों की मौत हो गई। इसके अलावा इस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की बाजू में चोटें आई हैं। युवती को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया गया है। वहां युवती की हालत ठीक है।

 

बता दें कि दो दिन से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे किलोड़ पंचायत के थतीधर स्थित अधवारी में अचानक आसमानी बिजली गिर गई। घटना में जखराल गांव के निवासी पवन पुत्र कन्हैया की 7 भेड़ें, 1 गाय और 1 बैल तथा मुकेश कुमार पुत्र कंठ निवासी जखराल के 2 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पवन कुमार की 21 वर्षीय बेटी भारती राणा को बिजली का हल्का झटका महसूस हुआ। लड़की की एक बाजू सुन्न हो गई है। घटना के समय दोनों परिवारों के सदस्य अपने मवेशियों के साथ अधवारी में ही मौजूद थे। गनीमत यह रही कि वे सभी सुरक्षित हैं।

 

किलोड़ पंचायत प्रधान मंजू बाला ने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में सावधानी बरतें। ऐसी किसी प्रकार की घटना की सूचना पंचायत व प्रशासन को तुरंत करें।

You may also like