Home बड़ी खबरेnews नाहन में चिट्टे की खेप के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, पुलिस काे ऐसे मिली सफलता

नाहन में चिट्टे की खेप के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, पुलिस काे ऐसे मिली सफलता

Drug dealer arrested with a consignment of Chitta in Nahan, police achieved success like this

by punjab himachal darpan

सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाहन शहर से एक युवक को 26.14 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवांशु लोहिया, निवासी नाहन के रूप में हुई है।

 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक तस्कर काफी समय से शहर में चिट्टा बेचने का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी शिवांशु लोहिया की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 26.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

 

एसपी नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे की यह खेप कहां से लाया था और जिले में उसके नैटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का मुख्य उद्देश्य इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना तक पहुंचना है। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि सिरमौर जिले में नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ पुलिस की यह कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

You may also like