Home बड़ी खबरेnews Diwali की Date को लेकर इस बार भी Confusion, 20 या 21 अक्टूबर जानें सही तारीख

Diwali की Date को लेकर इस बार भी Confusion, 20 या 21 अक्टूबर जानें सही तारीख

Confusion over Diwali date this time too, find out if it is October 20 or 21.

दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाया है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं इस बार फिर दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन पाई जा रही है कि दिवाली 20 अक्टूबर को है या 21 अक्टूबर को। दिवाली कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है। इस बार कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर दोपहर 03:44 से शुरू होगी और 21 अक्टूबर शाम 05:54 मिनट तक रहेगी।

 

आपको बता दें कि दिवाली के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है इसलिए 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में छुट्टी रहेगी। वहीं स्कूलों में छुट्टियों का अंतिम फैसला राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग, केंद्रीय विद्यालय और निजी स्कूलों के प्रबंधन पर निर्भर करता है।

You may also like