खरड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिमाचल से कंप्यूटर की कोचिंग लेने आए 19 वर्षीय युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शिवांग राणा निवासी गांव दयाड़ा, थाना अंब, जिला ऊना (हिमाचल) के रूप में हुई है। मृतक की मां रंजना के बयानों के आधार पर थाना सिटी पुलिस ने मृतक युवक के दोस्त बताए जा रहे गांव बरनेह, जिला ऊना निवासी हरविंदर उर्फ हैरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103, आर्म्स एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी, हत्या की असली वजह का पता लगाने, हत्यारा कौन है या एक से ज़्यादा और हथियार बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। शिवांग और हरविंदर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को दिए बयानों में मृतक की मां रंजना आशा वर्कर के तौर पर काम करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके 2 बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा शिवांग और छोटा बेटा देवांग राणा (14 साल) शामिल हैं। बड़ा बेटा सरकारी कॉलेज ऊना से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था, जो जून में कंप्यूटर कोचिंग के लिए खरड़ आया था। शुरुआत में वह गोल्डन सिटी खरड़ में अपने दोस्त हरविंदर के साथ रह रहा था। कुछ समय पहले शिवांग और हरविंदर के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने के कारण शिवांग चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में रहने लगा था।रंजना के अनुसार शिवांग 22 सितंबर से गांव आया हुआ था और शनिवार शाम करीब 5:30 बजे गांव से खरड़ के लिए निकला था। आखिरी बार उसकी बात उससे रात 8 बजे हुई थी, जब रंजना ने उससे पूछा कि वह कहां पहुंचा है, तो उसने बताया कि वह खरड़ पहुंचने वाला है, क्योंकि उसके फोन की बैटरी खत्म हो रही है, इसलिए वह अभी ज्यादा बात नहीं कर सकता। इसके बाद उसका फोन बंद आने लगा, लेकिन रविवार सुबह करीब 9 बजे खरड़ पुलिस ने उसे फोन किया कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। इसलिए, उसे खरड़ पहुंचने को कहा गया, लेकिन जब वह खरड़ पहुंचा, तो सच्चाई सामने आई कि उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सुबह 3 बजे भूख लगने पर उसने मैगी बनाई और सो गया
मृतक के दोस्तों ने बताया कि वे सभी शनिवार शाम स्विफ्ट कार से खरड़ पहुंचे थे। सभी ने मिलकर शिवाग के एक परिचित के विला पलासियो नंबर 94 के खाली पड़े फ्लैट में रुकने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट पालमपुर निवासी सेना से जुड़े एक व्यक्ति का है। रात करीब 10 बजे वे 8-10 लोग इकट्ठा हुए और देर रात तक पार्टी की और इस दौरान सभी शराब भी पी। इसी बीच, रात करीब 1 बजे हैरी अचानक कहीं चला गया और एक घंटे बाद जब वह लौटा, तो उसके पास एक पिस्तौल थी, जिसे उसने अपने बाकी दोस्तों को दिखाया। इसके बाद उसने उसे अपने बैग में रख लिया। सुबह 3 बजे भूख लगने पर उसने मैगी बनाई और खा-पीकर सो गया। इसी बीच, सुबह करीब सवा 5 बजे हैरी ने उसी पिस्तौल से शिवांग के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और वह मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर उसके अन्य दोस्त कमरे में आए और शिवांग को खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा पाया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल, खरड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित: जांच अधिकारी
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैरी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। सोमवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा और शव परिजनों को सौंप देगा।