Home बड़ी खबरेnews पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर, इन जिलों में भारी बारिश-तूफान का अलर्ट

पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर, इन जिलों में भारी बारिश-तूफान का अलर्ट

Snow blankets the mountains, heavy rain and storm alert issued in these districts

पहाड़ों की रानी, हिमाचल प्रदेश, ने एक बार फिर मौसम का यू-टर्न ले लिया है। ऊँचाई वाले क्षेत्रों में अचानक हुई बर्फबारी ने माहौल में जबरदस्त ठंडक घोल दी है, जबकि निचले इलाकों में भारी वर्षा और तूफान का खतरा मंडरा रहा है।

 

ताज़ा बर्फबारी का नज़ारा

 

देवभूमि के उच्च पर्वतीय शिखरों पर मानो ‘सफेद सोना’ बरस पड़ा है। लाहौल स्पीति और कुल्लू के बाद, आज सुबह लगभग चार बजे से चंबा के धार्मिक स्थल मणिमहेश, कुगती और होली जैसे इलाकों में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई है।

 

इस अप्रत्याशित हिमपात के कारण यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। लाहौल स्पीति में नई बर्फबारी के चलते कोकसर-पलचान मार्ग (रोहतांग दर्रे से होकर) वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। यहां तक कि आधुनिक इंजीनियरिंग का नमूना अटल टनल (नॉर्थ पोर्टल) पर भी इस समय बर्फ गिर रही है।

पारा लुढ़का, ठंड बढ़ी

 

बर्फबारी के इस दौर ने पूरे प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट ला दी है। भुंतर का तापमान लुढ़ककर 8.6 सेल्सियस और मनाली का तापमान 6.9 सेल्सियस तक पहुँच गया है। प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी यही हाल है, जिससे लोगों को मजबूरन अपने गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं।

 

आने वाले 48 घंटे चुनौतीपूर्ण

 

मौसम विभाग ने हिमाचल के निवासियों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो आने वाले 8 ज़िलों में भारी वर्षा और तूफानी हवाओं की चेतावनी देता है। विभाग ने आज और कल के लिए, बर्फबारी और वर्षा के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है। ऐसे में, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

You may also like