Home बड़ी खबरेnews पंजाब में सीजन की पहली धुंध ने बढ़ाई ठंडक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पंजाब में सीजन की पहली धुंध ने बढ़ाई ठंडक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Season's first fog brings chill to Punjab; weather department issues warning

पंजाब में शनिवार को इस सर्दी सीजन की पहली घनी धुंध ने रोपड़, नवांशहर और अन्य इलाकों को अपने घने आवरण में लपेट लिया। नवांशहर के राहों में सुबह करीब 6 बजे तक दृश्यता (विजिबिलिटी) लगभग शून्य हो गई, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अबोहर और आसपास के क्षेत्र भी धुंध से घिरे रहे। इस कारण तापमान में भी हल्की गिरावट देखी गई है।

 

होशियारपुर, गुरदासपुर समेत कई जिलों के नदी किनारे बसे इलाकों में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। विभाग ने शनिवार रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान लगाया है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है।

 

मौसम विभाग ने सख्त सलाह दी है कि गरज-चमक, तेज हवा या ओलावृष्टि की स्थिति में घरों से बाहर न निकलें। साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचने की भी चेतावनी दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

You may also like