Home बड़ी खबरेnews लुधियाना में इस अस्पताल की OPD हुई बंद, जानें क्या है वजह ?

लुधियाना में इस अस्पताल की OPD हुई बंद, जानें क्या है वजह ?

OPD of this hospital in Ludhiana was closed, know the reason?

लुधियाना वेटर्नरी यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी यूनियन द्वारा चलाई जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गई। इस दौरान इंटर्न वैटर्नरी डॉक्टरों ने यूनिवर्सिटी के वेटरिनरी हॉस्पिटल में धरना जारी रखा। आज 4 अक्टूबर से सुबह 9 बजे से ओ.पी.डी. सेवाएँ बंद कर दी गई, हालांकि एमरजेंसी सेवाएँ जारी रही।

 

यूनियन द्वारा छात्र भत्ते में वृद्धि की मांग की जा रही है—वर्तमान ₹15,000 को बढ़ाकर ₹24,310 किया जाए। विद्यार्थियों का कहना है कि यह भत्ता यूनिवर्सिटी और ICAR द्वारा दिया जाता है, जबकि पंजाब सरकार की ओर से कोई योगदान नहीं है।

 

शुक्रवार को वकील परमवीर (आम आदमी पार्टी) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री से मीटिंग कराने का भरोसा दिलाया। लेकिन यूनियन का कहना है कि उन्हें महीनों से केवल “झूठे भरोसे” ही मिले हैं। यूनियन ने यह भी कहा कि यदि पंजाब सरकार और यूनिवर्सिटी फंड प्रबंध नहीं कर सकते, तो संस्था को केंद्र शासित किया जाए, ताकि मामला सीधे केंद्र सरकार के सामने रखा जा सके। शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रखने की बात दोहराते हुए यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी कार्रवाई नहीं हुई, तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

You may also like