Home बड़ी खबरेnews करवट बदलेगा माैसम, कई भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, चोटियों पर बर्फबारी के आसार

करवट बदलेगा माैसम, कई भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, चोटियों पर बर्फबारी के आसार

Weather to change, heavy rain alert for three days in many parts, snowfall expected on peaks

हिमाचल प्रदेश में आज रात से माैसम करवट बदल सकता है। प्रदेश में चार दिन बारिश होने के आसार हैं। इस दाैरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी का संचार व अन्य अनुकूल स्थितियों के प्रभाव से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। शनिवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिली रही।

 

कई भागों में 8 अक्तूबर तक बरसेंगे बादल

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 8 अक्तूबर तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है। 5 से 7 अक्तूबर के दौरान बारिश की अधिक गतिविधि होने की संभावना है, जिसकी अधिकतम तीव्रता 6 अक्तूबर को होगी। कुछ स्थानों पर 4 से 7 अक्तूबर के दौरान गरज के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 4 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। 5 और 6 अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 6 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 8 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 7 अक्तूबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। 9 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों के लिए अलर्ट

माैसम विभाग के अनुसार 5 अक्तूबर को ऊना, बिलासपुर,चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व लाहाैल-स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है, चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। 6 अक्तूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमाैर और लाहौल-स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, किन्नौर, हमीरपुर व ऊना के लिए येलो अलर्ट है। 7 अक्तूबर को ऊना, चंबा व कांगड़ा के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शिमला जिले के लिए 5 से 7 अक्तूबर तक अंधड़ का अलर्ट है।

You may also like