Home बड़ी खबरेnews तीन माह बाद हिमाचल में चमका वीकेंड टूरिज्म, सैलानियों की संख्या बढ़ी

तीन माह बाद हिमाचल में चमका वीकेंड टूरिज्म, सैलानियों की संख्या बढ़ी

Weekend tourism shines in Himachal after three months, number of tourists increases

हिमाचल प्रदेश में करीब तीन माह बाद वीकेंड टूरिज्म ने फिर रफ्तार पकड़ी है। शिमला, नारकंडा, चायल, कसौली और धर्मशाला में सैलानियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद अब गुजरात और अन्य राज्यों से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक वाहन और टैक्सियां पहुंचने से पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है।

 

कसौली में वीकेंड के लिए होटल और रिसॉर्ट्स की बुकिंग 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। चायल में पिछले हफ्ते के मुकाबले ऑक्यूपेंसी में 30 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। वीकेंड टूरिज्म में तेजी के बाद पर्यटन कारोबारियों की अब विंटर टूरिस्ट सीजन से भी उम्मीद बढ़ गई है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि मौसम खुलने के बाद वीकेंड टूरिज्म में तेजी आई है।

यह ट्रेंड अगर जारी रहा तो आने वाले सर्दियों के टूरिस्ट सीजन में अच्छा कारोबार हो सकता है। पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने बताया कि वीकेंड टूरिज्म में सुधार से न केवल होटल और होम स्टे को फायदा होगा, बल्कि टैक्सी ऑपरेटर, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कारोबार पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।

You may also like