हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंचायतों और नगर निकायों की सभा में मतदाता सूची को सार्वजनिक करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सूची का पुनरीक्षण शेड्यूल जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव होने हैं। ऐसे में आयोग ने चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के मुताबिक निर्वाचन मतदाता सूची को छह अक्तूबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। दावे और आपत्तियों का समय 8 से 17 अक्तूबर तक रहेगा। दावों और आपत्तियों का निपटारा 27 अक्तूबर तक किया जाएगा। अपील दायर करने की अंतिम तारीख 3 नवंबर रहेगी। अपीलों के निपटारे की आखिर तारीख 10 नवंबर तक होगी। अंतिम निर्वाचन रोल 13 नवंबर 2025 तक प्रकाशित किया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दावे और आपत्तियां व्यक्तिगत रूप या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा की जा सकेगी। अंतिम प्रकाशन की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर की ओर से वेबसाइट पर जारी होगी। आयोग ने अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने को कहा है। अगर काम समय पर पूरा नहीं होता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ईआरएमएस सॉफ्टवेयर से उपलब्ध कराया डाटा
नोटिफिकेशन के अनुसार मतदाता सूची डाटा को इलेक्शन कमीशन मैनेजमेंट सिस्टम (ईआरएमएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एक अक्तूबर को अर्हता तिथि माना जाएगा। वे सभी नागरिक जो इस तिथि पर मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र हैं, वे निर्धारित अवधि के दौरान अपने दावे और आपत्तियां व्यक्तिगत रूप और पंजीकृत डाक से संबंधित अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकेंगे।
ये रहेगा शेड्यूल
मतदाता सूचियों का प्रकाशन – 6 अक्तूबर, दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि – 8 से 17 अक्तूबर, दावों और आपत्तियों का निपटारा – 27 अक्तूबर तक, अपील के लिए अवधि -3 नवंबर, अपीलों पर निर्णय 10 नवंबर तक, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन- 13 नवंबर