प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड धर्मशाला की ओर से वन टाइम सेटलमेंट योजना में माफ किए 24 करोड़ रुपये के केस की जांच तेज कर दी है। बैंक प्रबंधन ने ईडी के शिमला स्थित कार्यालय में जांच टीम को मामले से जुड़ा अहम रिकाॅर्ड भी उपलब्ध करवाया है। इस दौरान 3 अधिकारियों से पूछताछ की गई है।
ईडी ने नोटिस जारी कर बैंक प्रबंधन को मामले से जुड़ा पूरा रिकाॅर्ड 26 सितंबर तक उपलब्ध करवाने को कहा था। ऐसे में अब रिकाॅर्ड खंगालने के बाद ईडी अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। जांच के लिए टीम बैंक का निरीक्षण भी कर सकती है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमयह मामला पालमपुर स्थित एक होटल से जुड़ा है, जिसमें बैंक ने 45 करोड़ रुपये के ऋण को 24 करोड़ की भारी छूट देकर सिर्फ 21 करोड़ रुपये में निपटा दिया था।
यह होटल वर्तमान में कांग्रेस के एक नेता के स्वामित्व में है। हालांकि अभी ईडी की जांच होटल के पुराने मालिक पर केंद्रित है, जिससे ऋण वसूली की जानी थी। गौरतलब है कि आरबीआई और नाबार्ड भी पूर्व में कई बार केसीसी बैंक प्रबंधन को नियमों की अवहेलना पर नोटिस जारी कर चुका है। ऐसे में यदि ईडी जांच में किसी तरह की अनियमितताओं के तथ्य पाए जाते हैं तो तत्कालीन बैंक अधिकारियों की दिक्कत बढ़ सकती है