Home बड़ी खबरेnews निचला टिप में घर में भड़की आग, सामान जलकर राख

निचला टिप में घर में भड़की आग, सामान जलकर राख

Fire broke out in a house in Lower Tip, goods burnt to ashes

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ग्राम पंचायत टिप के निचला टिप गांव में शुक्रवार सुबह एक गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुबह करीब 9ः00 बजे स्वर्णा देवी पत्नी मुंशी राम के मकान के एक कमरे में अचानक आग लग गई। इस कारण घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।

 

पंचायत समिति सदस्य रीना देवी और पीड़ित स्वर्णा देवी ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी, वह उनका एकमात्र रहने का ठिकाना था, जहां वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं। आग की चपेट में आने से फर्नीचर, रसोई का पूरा सामान, जमीन की रजिस्ट्री समेत सभी जरूरी कागजात और दस्तावेज भी जल गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान प्यार चंद और पंचायत समिति सदस्य रीना देवी मौके पर पहुंचे। प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि यह परिवार बेहद गरीब है और अब उनके पास रहने के लिए कुछ नहीं बचा है। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित स्वर्णा देवी को फौरी राहत के तौर पर 5,000 रुपये की राशि प्रदान की है। प्रधान सुनीता देवी ने आश्वासन दिया है कि पंचायत की तरफ से इस गरीब परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी।

You may also like