भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने धर्मशाला-मैक्लोड़गंज बाईपास मार्ग पर सड़क में पड़े गड्ढों का पैचवर्क आखिरकार शुरू करवा दिया है। इससे लंबे समय से खराब चल रहे इस महत्त्वपूर्ण मार्ग के जल्द दुरुस्त होने की उम्मीद जगी है। सड़क के दुरुस्त होने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों और विशेषकर वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
पिछले लगभग पांच महीनों से गांधी वाटिका से बस अड्डे के नीचे तक लगभग 200 मीटर लंबे मार्ग पर गहरे गड्ढे मुसीबत बने हुए थे। इस कारण दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना हुआ था। एनएचएआई के अनुसार यह आवश्यक मरम्मत कार्य पांच वर्षीय रखरखाव अनुबंध के तहत किया जा रहा है, जो मटौर से मैक्लोड़गंज तक सड़क की मरम्मत का हिस्सा है।
बारिश के कारण ठेकेदार ने पहले यह कार्य रोक दिया था, लेकिन अब बारिश थमते ही इसे तुरंत फिर से शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग शाहपुर के एसडीओ विवेक संधू ने बताया कि मरम्मत कार्य में न केवल गड्ढों की पैचिंग शामिल है, बल्कि बेहतर जल निकासी और कटाई-छंटाई का कार्य भी किया जा रहा है।