Home बड़ी खबरेnews 26 वर्षीय युवक की गिरकर मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

26 वर्षीय युवक की गिरकर मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

A 26-year-old man falls to his death, leaving his family in deep grief.

शहर के नजदीकी लाहलड़ी गांव में एक 26 वर्षीय युवक की सीढ़ियों से गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान सुरेंद्र बंसल पुत्र रघुवीर निवासी लाहलड़ी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम को उक्त युवक सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके उपरांत परिजन उसे उपचार के लिए स्थानीय मैडीकल कालेज लाए, परन्तु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रारम्भिक जांच में युवक की मौत का कारण सीढ़ियों से गिरना ही बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की है।

You may also like