उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को जयसिंहपुर को नौ करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने काथला में 4.39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डा और सब बस डिपो भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने पंचरुखी में 2.48 लाख रुपये की लागत से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भवन और लंबागांव में 2.08 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देश्यीय भवन की आधारशिला भी रखी।
इसके पश्चात उन्होंने काथला में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सब डिपो और बस अड्डा को तय सीमा के भीतर तैयार करने की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में भूमि का हस्तांतरण बस अड्डा प्राधिकरण के लिए हुआ है और करीब एक सप्ताह पहले इस निर्माण कार्य के लिए 4.39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
इसकी पहली किस्त 1.20 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बस अड्डा प्राधिकरण की ओर से एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । अगले वर्ष दशहरा उत्सव से पूर्व इस बस अड्डे का शुभारंभ कर दिया जाएगा। बस अड्डा बनने के बाद यहां से वोल्वो बस भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इस अड्डे को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं, जबकि मुकेश अग्निहोत्री काम करने में विश्वास करते हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस निर्माण कार्य के साथ बिलासपुर के भराड़ी में भी बस अड्डे का कार्य शुरू किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ परिवहन निगम प्रदेश में जनकल्याण के लिए लगातार समर्पित है और 94 फीसदी रूट घाटे में चलाकर भी निगम आम लोगों की सेवा के लिए दिन रात कार्यरत है। उन्होंने कहा कि पंचरुखी क्षेत्र की करीब 34 करोड़ की लागत की पेयजल योजना का कार्य 50 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा नाबार्ड और जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में है जिनका एक माह के भीतर लोकार्पण संभावित है।
आयुष मंत्री यादविंदर गोमा की मांग पर उन्होंने आशापुरी मंदिर और कुंजेश्वर मंदिर लंबागांव के लिए 15-15 लाख रुपये स्वीकृत किए। कहा कि उपमंडल कार्यालय भवन का भी शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर मंत्री यादविंदर गोमा ने उपमुख्यमंत्री का उनके गृह क्षेत्र में करीब 9 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, एचआरटीसी बीओडी सदस्य राम गोपाल शर्मा, जल शक्ति विभाग के धर्मशाला जोन के चीफ इंजीनियर दीपक गर्ग, अधिशासी अभियंता बस अड्डा प्राधिकरण कमल शर्मा, कांग्रेस नेता जसवंत डढवाल, केसर कटोच, एसडीएम संजीव ठाकुर, स्थानीय जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।