Home बड़ी खबरेnews अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग की सख्त कार्रवाई, मामला दर्ज

अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग की सख्त कार्रवाई, मामला दर्ज

Mining department takes strict action against illegal miners, case registered

सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर अवैध खनन करने वालों और राजस्व को चूना लगाने वालों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत खनन विभाग द्वारा साहनेवाल पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ खनन चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह दियोल ने बताया कि अंकित कुमार जे.ई. कम माइनिंग इंस्पेक्टर फिल्लौर बंद सब-डिवीजन लुधियाना ने पुलिस को शिकायत दी कि उपरोक्त व्यक्ति जंडियाली रोड गांव साहनेवाल कलां में जे.सी.बी. मशीनों और टिप्परों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। सूचना सत्य और विश्वसनीय होने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उपरोक्त व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह पुत्र सुखमिंदर सिंह निवासी नजदीक जंडियाली रोड साहनेवाल के रूप में हुई है। जिनकी तलाश की जा रही है।

You may also like