Home बड़ी खबरेnews डंडे से वार कर फाेड़ा महिला का सिर, बचाने आए पति-बेटे और बहू से भी की मारपीट

डंडे से वार कर फाेड़ा महिला का सिर, बचाने आए पति-बेटे और बहू से भी की मारपीट

A woman was hit with a stick and her head was broken, and her husband, son, and daughter-in-law who came to her rescue were also assaulted.

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के उपमंडल चुराह के भड़सर गांव में एक मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में एक महिला के सिर पर डंडे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। जब महिला के पति, बेटे और बहू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

 

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार परस राम पुत्र देविया निवासी भड़सर, डाकघर देहग्रां व तहसील चुराह ने थाना तीसा में शिकायत दर्ज कराई है। परस राम ने बताया कि उनके चचेरे भाई डिनू राम ने बिना किसी वजह के उनकी पत्नी कशीरू के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। जब परस राम ने डिनू राम को रोकने का प्रयास किया तो डिनू राम, उनके बेटे सुरेंद्र कुमार, भोलू, शाम लाल और पानो देवी ने मिलकर परस राम के साथ-साथ उनकी पत्नी कशीरू, बेटे सिंह राम और बहू प्रभी के साथ भी मारपीट की।

 

पुलिस ने परस राम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल परस राम और उसकी पत्नी कशीरू का मेडिकल परीक्षण सिविल अस्पताल तीसा में कराया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may also like