सलूणी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायतकर्त्ता पिता ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई के लिए चम्बा आई थी तथा बालू नामक स्थान में किराए के कमरे में रहती थी। बीते 28 सितम्बर को बेटी के फोन पर कॉल की तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। 2 दिन के बाद भी उसका संपर्क नहीं हुआ है। सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन बेटी के बारे में कोई पता नहीं चला।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि क्षेत्र के ही एक व्यक्ति का संपर्क उसकी बेटी के साथ था तथा मोबाइल में बात करता था। जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति भी रविवार को चम्बा आया था। जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच चल रही है।