ग्रामीण क्षेत्र से डोर टू डोर प्लास्टिक कचरा संग्रहण करने वाला बिलासपुर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। गुरुवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कूड़ा इकट्ठा करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी जयंती और दशहरे के पावन अवसर पर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान की शुरुआत की। उपायुक्त ने जिले के लोगों को बधाई दी और सभी से अपील की कि स्वच्छता सिपाही जब घर-घर आएं तो लोग उन्हें प्लास्टिक का कचरा अवश्य दें और अभियान को सफल बनाएं। सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से भी आह्वान किया कि वे आगे बढ़कर इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपनी पंचायतों को स्वच्छता की मिसाल बनाएं।