Home बड़ी खबरेnews हिमाचल के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, इतने दिन खराब रहेगा माैसम

हिमाचल के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, इतने दिन खराब रहेगा माैसम

Heavy rain and snowfall alert for three days in many parts of Himachal, bad weather will last for this many days

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट है। बुधवार को भी लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। शिंकुला दर्रे में करीब साढ़े सात सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी। वहीं कांगड़ा जिले के धर्मशाला, पालमपुर के साथ लगते इलाकों और हमीरपुर में बारिश हुई। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।

 

इतने दिन बरसेंगे बादल

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 4 अक्तूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 4 से 8 अक्तूबर तक कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। 2 से 4 अक्तूबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। 6 अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चोटियों पर बर्फबारी होगी। 7 अक्तूबर को भी राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 8 अक्तूबर को भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहने के आसार हैं। विभाग ने 5 और 7 अक्तूबर के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 7 अक्तूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

इन जिलो में भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट

माैसम विभाग ने 5 अक्तूबर के लिए किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति को छोड़कर सभी के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 6 अक्तूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला के लिए भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि, जबकि किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए बारिश के साथ भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

 

कहां कितना न्यूनतम तापमान

अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। शिमला में न्यूनतम तापमान 14.2, सुंदरनगर 18.8, भुंतर 16.4, कल्पा 8.4, धर्मशाला 16.6, ऊना 19.2, नाहन 20.3, पालमपुर 15.0, सोलन 16.7, मनाली 13.1, कांगड़ा 18.8, मंडी 19.6, बिलासपुर 20.6, हमीरपुर 18.7, कुफरी 13.7, कुकुमसेरी 7.6, नारकंडा 10.8, भरमाैर 15.3, रिकांगपिओ 13.0, बरठीं 19.3, पांवटा साहिब 23.0, ताबो 4.3 व बजाैरा में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

You may also like