पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराने के बाद एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने 2027 से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने पहुंची पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि वे जनता की सेवा करना चाहती है और विधायक बनकर यह काम अच्छे ढंग से हो सकता है। उन्होंने अमृतसर ईस्ट विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी की।
नवजोत कौर ने कहा कि मुझे टिकट मिलता है या नहीं, यह पार्टी को देखना है मगर चुनाव लड़ने के लिए उनकी तैयारी पूरी है। चाहे तो पार्टी इस सीट पर सर्वे करवा सकती है। नवजोत कौर इस सीट से पहले विधायक रह चुकी हैं और इस क्षेत्र में उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू का भी अच्छा प्रभाव है। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे दोबारा चुनाव लड़ें। फिलहाल स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली थी मगर अब वे दोबारा सक्रिय होना चाहती हैं।