पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारों के मसले हल नहीं हो रहे हैं। लोगों को राहत नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो रहा है। आपदा में लोगों को नुकसान हुआ। उसमें राहत नहीं मिल रही है केंद्र सरकार हर मदद कर रही है, बावजूद इसके पैसे का सदुपयोग नहीं हो रहा है।
उन्होंने ऊना जिला के चड़तगढ़ सामुदायिक भवन के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुन: रोजगार के लिए पैसे हैं, मित्रों की ऐश के लिए पैसे हैं, मित्र भर्ती के लिए पैसे हैं, मित्रों को एडजस्ट करने के लिए पैसे हैं, सिर्फ प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए सरकार का खजाना खाली है। ठेकेदारों की पेमेंट नहीं हो रही है, विकास के काम रुके पड़े हैं। इस सरकार का अलविदा होना ही अच्छा है।कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सदा हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए 1500 करोड़ की आर्थिक सहायता देकर हिमाचल के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया, दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने और सिर्फ़ दोषारोपण में ही लगी रही। पहले पेट्रोल, डीजल, बस किराये और अब सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हिमाचलवासियों के साथ धोखा है। हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले 10 गारंटियां दीं थीं, आज इतना समय बीत गया मगर एक भी पूरी नहीं हुई।