पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की बड़ी सप्लाई चेन का भंडाफोड़ करते हुए 1 लाख 8 हजार ट्रामाडोल टैबलेट्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन के तौर पर हुई है। आरोपी एक कार सवार में सवार था। पुलिस ने गाड़ी भी जब्त की है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक ग्लॉक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत थाना ब्यास में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी नशे की गोलियों और अवैध हथियारों की सप्लाई करता है और इस समय अपनी गाड़ी सहित उमरानंगल मोड़ पर मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना ब्यास में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी)/25 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(8)-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। उस पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूटपाट, हत्या की कोशिश और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।