Home बड़ी खबरेnews गायक राजवीर जवंदा की हालत नाजुक: पैतृक गांव में दुआओं का दौर, पुलिस की नाैकरी छोड़कर रखा था गायकी में कदम

गायक राजवीर जवंदा की हालत नाजुक: पैतृक गांव में दुआओं का दौर, पुलिस की नाैकरी छोड़कर रखा था गायकी में कदम

Singer Rajveer Jawanda is in critical condition: prayers pour in at his native village; he left his police job to pursue singing.

पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा बीएमडब्ल्यू बाइक हादसे के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनकी गंभीर हालत की खबर मिलते ही लुधियाना में उनके पैतृक गांव पौना और आसपास के इलाकों में दुआओं का दौर शुरू हो गया है। गांव के लोग गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ और अरदास कर उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।

 

गांव की सरपंच रह चुकी है मां

राजवीर जवंदा की मां परमजीत कौर गांव की सरपंच रह चुकी हैं। बचपन में ही दूरदर्शन की शूटिंग के दौरान उनकी गायकी की तारीफ हुई और वहीं से उनका संगीत के प्रति झुकाव शुरू हुआ। जगरांव से पढ़ाई पूरी कर उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से थिएटर एवं टेलीविजन में एमए किया।

गायकी के लिए छोड़ी पुलिस की नाैकरी

राजवीर के पिता कर्म सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई थे। राजवीर भी 2011 में पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल बने और जगरांव में ड्यूटी की। लेकिन 2019 में उन्होंने सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए नौकरी छोड़ दी।

 

2014 में मुंडा लाइक मी एल्बम से राजवीर ने अपने कैरियर की शुरुआत की और 2016 में कली जवंदे दी से उन्हें पहचान मिली। 2017 में मुकाबला और कंगणी जैसे गाने हिट हुए। इसके बाद पटियाला शाही पग, केसरी झंडे, लैंडलॉर्ड, सरनेम समेत कई सुपरहिट गाने दिए।

 

2018 में पंजाबी फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया और काका जी, जिंद जान, मिंदो तहसीलदारनी, सिकंदर 2 जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

 

गांव आने पर राजवीर बच्चों को मिठाइयां बांटते थे। उन्हें बाइक राइडिंग का शौक था और हाल ही में उन्होंने 27 लाख की बीएमडब्ल्यू बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से शिमला जाते वक्त उनके साथ हादसा हुआ। सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई।

 

राजवीर के दादा और पिता का निधन हो चुका है। वे अपनी पत्नी अशविंदर कौर, बेटी हेमंत कौर और बेटे दिलावर सिंह के साथ रहते हैं। परिवार और गांववाले उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो को सरपंच ने फेक बताया है।

You may also like