घरेलू कलह के चलते ससुरालियों ने बहू पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पीड़िता को गंभीर हालत में स्थानीय निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
रूकना मुगला निवासी देसराज ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी बेटी काजल की शादी नूरपुर सेठा निवासी मनप्रीत सिंह के साथ हुई थी। ससुराल वाले उसे तंग करते थे। उसके पति मनप्रीत सिंह, सास गुरमीत कौर व ससुर जगजीत सिंह ने मिलकर उनकी बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे बेटी झुलस गई। उसे गंभीर हालत में फिरोजपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।