Home बड़ी खबरेnews शादी के 18 साल बाद एकसाथ हुए तीन बेटे, मन्नत पूरी होने पर मां नयना के दरबार पहुंचा परिवार

शादी के 18 साल बाद एकसाथ हुए तीन बेटे, मन्नत पूरी होने पर मां नयना के दरबार पहुंचा परिवार

After 18 years of marriage, the family had three sons and after fulfilling their vow, they visited the shrine of Mother Nayana.

शारदीय नवरात्र पर सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी के दरबार में आए पंजाब के श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने का दावा किया। खन्ना से आए राजेश भांबरी ने बताया कि माता रानी की मन्नत से उन्हें 18 साल बाद एक साथ तीन बेटे हुए। उन्होंने कहा कि मां से केवल एक पुत्र की मुराद मांगी थी, लेकिन माता रानी ने उनकी झोली भरी और तीन पुत्रों की देन दी है। बताया कि तीनों बेटों के नाम ब्रह्मा, विष्णु और महेश रखे हैं।

 

रविवार को माता के दरबार में इन बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ और परिवार ने माता से बच्चों की लंबी आयु की दुआ मांगी। इस अवसर पर महिला श्रद्धालु प्रीति भांबरी ने कहा कि उनके परिवार में पहले एक बेटी थी। उन्होंने माता से मन्नत मांगी थी कि उनका परिवार पुत्र संतान से पूर्ण हो जाए। पूरे परिवार ने माता नयना देवी का आशीर्वाद लिया। शारदीय नवरात्र के दौरान इस शक्तिपीठ में देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को भी 60 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

You may also like