Home बड़ी खबरेnews ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक गिरफ्तार

ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक गिरफ्तार

Woman riding scooter dies after being hit by truck, driver arrested

रविवार को पुलिस चौकी भोटा के तहत ऊना-हमीरपुर एनएच 503ए पर सलौणी कस्बा के दियोटसिद्ध चौक पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मृतक महिला की पहचान अंजू कुमारी (45 वर्ष) पत्नी राजेश निवासी गांव दरबोड़ नारा पंचायत के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम साढ़े चार बजे के करीब अंजू कुमारी पति राजेश के साथ स्कूटी पर बिझड़ी से अपने घर की ओर आ रही थी। वहीं, ट्रक चालक भोटा की तरफ से ऊना की ओर जा रहा था। जब स्कूटी चालक ने सलौणी कस्बे से दियोटसिद्ध चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 503ए की ओर स्कूटी को मोड़ा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया।

घटना को देखकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। महिला को सिर पर गंभीर चोट लगी थी और दो मिनट के भीतर ही उसकी मौत हो गई। महिला के पति ने परिजनों को सूचित किया। पति पुलिस और परिजनों के इंतजार में पत्नी के शव को गोद में लेकर विलाप करता रहा। यह देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। इसके कुछ देर बाद पुलिस और परिजन पहुंच गए।

हालांकि, महिला ने हेलमेट पहना था, लेकिन ट्रक की टक्कर से वह भी चकनाचूर हो गया था। पुलिस चौकी भोटा की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के पति और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है। चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है।

You may also like