Home बड़ी खबरेnews BKI के चार आप्रेटिव गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल, आतंकी पन्नू के लिए कर रहे थे काम

BKI के चार आप्रेटिव गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल, आतंकी पन्नू के लिए कर रहे थे काम

Four BKI operatives arrested, two injured in gunfight, working for terrorist Pannu

by punjab himachal darpan

विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपंतवंत सिंह पन्नू के कहने पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चार में से दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर दौरान गोली लगने से जख्मी हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम गुरविंदर सिंह उर्फ हरमन निवासी तरनतारन, विशाल उर्फ कीड़ी, विशाल उर्फ रवि दास और जोबनदीप शर्मा निवासी तरनतारन है। इन आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्तौल प्वाइंट 30 बोर और स्प्रे पेंट कैन और बाइक बरामद की है। जख्मी हुए आरोपियों में विशाल उर्फ कीड़ी और जोबनदीप शर्मा शामिल है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह चारों आरोपी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हुए है। इन आरोपियों की ओर से ही पन्नू के कहने पर 17 सितंबर की रात दीवारों और ट्रेनों पर भड़काऊ नारे लिखे थे। जांच में पता चला कि इन आरोपियों का संबंध बीकेआई के ऑपरेटिव शमशेर शेरा, कुख्यात गैंगस्टर प्रभाव दासूवाल और अफरीदी तूत से था और ये उनके आदेश पर काम कर रहे थे। इसी दिन गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर ग्रैफिटी वाली वीडियो पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी।

पुलिस ने पहले आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ हरमन और विशाल उर्फ रवि दास को गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को सूचना मिली थी कि आरोपी विशाल कीड़ी और जोबनदीप कचहरी परिसर के पास कहीं घूम रहे है। इसी के तहत टीम गठित की और आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। खुद को घिरा हुआ देखकर आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दोनों जख्मी हो गए। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी जोबनदीप के खाते में विदेश से पैसे आते थे।

 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें हत्या के प्रयास, वसूली और तरनतारन में गोलीबारी जैसी घटनाएं शामिल हैं। इन आरोपियों की ओर से तरनतारन जिले में फिरौती के लिए की लोगो पर गोलियां भी चलाई है। फिलहाल जांच की जा रही है, ताकि इनके और भी साथियों को पकड़ा जा सके।

You may also like