Home बड़ी खबरेnews युवती सीख रही थी ड्राइविंग, कार बैक करते साइकिल सवार को उड़ाया, पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी भी तोड़ी

युवती सीख रही थी ड्राइविंग, कार बैक करते साइकिल सवार को उड़ाया, पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी भी तोड़ी

A young woman was learning to drive, she hit a cyclist while backing her car, and also damaged former minister Kalia's car.

पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब, पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर जबरदस्त हादसा हुआ। मंत्री के घर के सामने एक कार ने साइकिल सवार को जोदार टक्कर मारते हुए अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

 

 

 

कार को एक युवती चला रही थी। युवती ड्राइविंग सिख रही थी। कार बैक करते हुए युवती ने पीछे से आ रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी और फिर मनोरंजन कालिया के घर के बार खड़ी उनकी गाड़ी से टकराने के बाद कार रुक गई। कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति कई फीट हवा में उछलकर गिरा और उसे गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि गनीमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई है।

शास्त्री नगर चौक के पास मारूति सुजुकी की एस क्रॉस कार नंबर पीबी 08डीई 8777 गाड़ी से युवती कार चलाना सीख रही थी। कार की टक्कर से साइकिल सवार दीपक घायल हुआ है। दीपक अखबार बांटने (हॉकर) का काम करता है। वह सुबह साइकिल पर सवार होकर अखबार बांटने जा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया।

 

दीपक ने बताया कि वह रस्ता मोहल्ला का निवासी है। रविवार सुबह करीब सवा सात बजे वह साइकिल से अखबार बांटने जा रहा था, तभी अचानक एक कार तेज रफ्तार में बैक होती हुई आई और उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में पूर्व मंत्री कालिया की निजी कार और उनके घर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती से पूछताछ जारी है।

#News #punjab #crime #punjabhimachaldarpan

You may also like