Home बड़ी खबरेnews दुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम पुलिस गिरफ्त से बाहर

दुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम पुलिस गिरफ्त से बाहर

SDM accused in rape case is out of police custody

by punjab himachal darpan

Pदुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मोबाइल लोकेशन भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी तलाश में छापे मार रही है। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के दिन से ही एसडीएम गायब हैं। हालांकि, युवती के आरोप के बाद पुलिस ने सर्किट हाउस समेत कई जगह दबिश देकर कुछ तथ्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है लेकिन मामले की गंभीरता को लेकर कोई भी अधिकारी सूचना देने से पीछे हट रहे हैं। हाल में ही एसडीएम की ओर से याचिका भी लगाई गई थी लेकिन पुलिस यह नहीं जान पाई है कि याचिका किसने लगाई थी। अब अंतरिम जमानत याचिका पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुलिस उसी दिन एसडीएम को हिरासत में ले सकती है। मामले को लेकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। जल्द ही आरोपी एसडीएम को हिरासत में लिया जाएगा।

#punjab #crime #news #punjabhimachaldarpan

You may also like