Home बड़ी खबरेnews फायरिंग मामले में पिस्टल के साथ महिला और तीन शूटर काबू

फायरिंग मामले में पिस्टल के साथ महिला और तीन शूटर काबू

Woman and three shooters arrested with pistol in firing case

मोगा पुलिस ने 7 सितंबर को गांव मानुके में हुई फायरिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन शूटर को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरार है।

पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसपी (डी) बालकृष्ण सिंगला ने बताया कि 7 सितंबर को गांव मानुके में पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह के घर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। पीड़ित के बयान पर थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान सीआईए स्टाफ मोगा और थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने 25 सितंबर को घटना में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितवीर सिंह, प्रीतपाल सिंह और रुपिंदर सिंह (निवासी लुधियाना) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांव धूरकोट निवासी सुखदीप सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते जसकरणदीप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर ने बेटे के कहने पर पहले रेकी की और शूटरों को अपने घर पर ठहराया। बाद में जसकरणदीप सिंह के घर की पहचान करवाई, जिसके बाद शूटरों ने फायरिंग की। गिरफ्तार तीनों शूटरों की उम्र लगभग 21-22 वर्ष है। उन्हें विदेश भेजने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखदीप सिंह की मां सर्बजीत कौर को भी पकड़ लिया है, सुखदीप फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदीप सिंह के साथ गैंगस्टर जग्गा धूरकोट और नीला बधनी के साथ संबंध हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है, ताकि मामले से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी सामने लाई जा सके।

You may also like