शुक्रवार की रात को शहर के जीटी रोड पर स्थित थाना सिटी के बाहर एक कार ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। असंतुलित बाइक पास खड़ी एक पुलिस मुलाजिम की गाड़ी के साथ टकरा गई, इससे कार में बैठे पुलिस मुलाजिम को मामूली चोटें आईं।
घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, थाना सिटी की पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी।
अस्पताल में उपचाराधीन घायल दिलकश सिंह निवासी पुरानाशाला ने बताया कि शुक्रवार रात को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ गुरदासपुर किसी काम के लिए बाइक पर आए थे। काम निपटाकर वह अपने गांव को लौट रहे थे। जैसे ही वह थाना सिटी के पास पहुंचे तो काहनूवान चौक की साइड से एक तेज रफ्तार कार आई और गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उसने आरोप लगाया है कि कार सवार ने शराब पी रखी हुई थी। उन्होंने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर कांस्टेबल गुरकीरत सिंह ने बताया कि वह थाना सिटी में डयूटी करते हैं। रात को वह छुट्टी होने के बाद अपनी गाड़ी में बैठे ही थे कि उक्त घटना के बाद बाइक उनकी गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ, जबकि वह बाल-बाल बच गए। सब इंस्पेक्टर वरिंदर ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।