नवरात्र के पांचवें दिन कांगड़ा के शक्तिपीठों में 13,900 श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठों में दर्शन किए। शनिवार को ज्वालामुखी मंदिर में 8,000, कांगड़ा के बज्रेश्वरी मंदिर में 3400 और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 2500 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
इस दौरान मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सप्तमी, अष्टमी और नवमीं पर बेहतर सुविधा देने के लिए ज्वालामुखी मंदिर को 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया है। वहीं, बज्रेश्वरी मंदिर को श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सुबह 5:00 बजे ही खोला जाएगा।
इस दौरान शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने 4.63 लाख रुपये और कांगड़ा में 3.39 लाख का चढ़ावा चढ़ाया। इस दौरान एडीएम शिल्पी बेक्टा भी शनिवार को मां ज्वाला के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर ट्रस्ट की ओर से माता की चुनरी और सिरोपा भेंट कर एडीएम शिल्पी बेक्टा का सम्मान किया गया।
वहीं, ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्र षष्ठमी, सप्तमी और अष्टमी को मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर केवल आरती भोग के लिए बंद किया जाएगा। देशभर से आए भक्तों ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की है।