Home बड़ी खबरेnews सुखबीर बादल के काफिले की गाड़ी बस से टकराई, फिर फॉरच्यूनर से जा भिड़ी; कोई जानी नुकसान नहीं

सुखबीर बादल के काफिले की गाड़ी बस से टकराई, फिर फॉरच्यूनर से जा भिड़ी; कोई जानी नुकसान नहीं

A vehicle in Sukhbir Badal's convoy collided with a bus and then collided with a Fortuner; no casualties were reported.

by punjab himachal darpan

पानी निकलने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के काफिले में शामिल एक गाड़ी अजनाला हलके में बस से टकरा गई। इसके पीछे एक अन्य अकाली नेता की गाड़ी भी टकरा गई। जिससे बादल के काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

 

 

हालांकि इस दौरान कोई भी जानी नुकसान होने से बच गया। टक्कर होने के तुरंत बाद बादल की सुरक्षा में तैनात पुलिस और अन्य अकाली दल को सदस्य अपनी-अपनी गाड़ियों से बाहर निकले और हादसा ग्रस्त हुई गाड़ियों से सभी को बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुखबीर बादल अजनाला दौरे पर थे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे और राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। उनके काफिले में शामिल डीएसपी इंदरजीत सिंह की थार गाड़ी आगे चल रही थी, जो अचानक अपने से आगे जा रही बस से टकरा गई।

 

टक्कर होने पर डीएसपी की थार बेकाबू हुई और वह काफिले में चल रही एक अन्य अकाली नेता की फॉरच्यूनर कार में टकरा गई। टक्कर काफी जोरदार थी। जिस कारण गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। हालांकि किसी भी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

 

पता चला कि बस में करीब दस लोग सवार थे। जबकि थार में दो लोग और आगे चल रही फॉरच्यूनर कार में पांच लोग सवार थे। एक-दो लोगों को हल्की चोट आई। जिन्हें तुरंत फर्स्ट ऐड मुहैया करवा दी गई थी। वहीं सूचना मिलने पर तुरंत जिला देहाती पुलिस भी मौके पहुंच गई और तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर ट्रैफिक सुचारु कराया।

You may also like