Home बड़ी खबरेnews एयरपोर्ट से दिल्ली का सट्टा किंग गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी रूबल

एयरपोर्ट से दिल्ली का सट्टा किंग गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी रूबल

Delhi's betting king arrested from the airport; accused Rubal was trying to flee abroad.

by punjab himachal darpan

विदेश भागने की फिराक में अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा दिल्ली में सट्टा किंग नाम से कुख्यात अपराधी को पुलिस ने श्री गुरु रामदास इंटरनेशल एयरपोर्ट से शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम रूबल सरदार है और दिल्ली में यमुनापार सट्टा किंग नाम से कुख्यात है। इस आरोपी के गैंगस्टर राशिद केबल वाले से संबंध बताए जा रहे है। एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक आरोपी रूबल के खिलाफ कई लुकआउट सर्कुलर जारी थे और पुलिस उसे खोज रही थी। इस आरोपी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन जुआ-सट्टा का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इसके साथ ही संगठित अपराधियों एवं गैंगस्टरों के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने और अवैध आर्थिक गतिविधियों में भी संलिप्त है। यह अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देकर बच निकल रहा था। लेकिन शनिवार को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अमृतसर में घूम रहा है और विदेश भागने की फिराक में एयरपोर्ट पर पहुंचा है। जिसके तहत दिल्ली पुलिस की ओर से पंजाब पुलिस के साथ संपंर्क कर एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया और हर एक आने-जाने वाले यात्री की अच्छे से पहचान की गई। इस दौरान उक्त आरोपी भी दुबई भागने की फिराक में जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और दिल्ली के पुलिस के हवाले कर दिया गया।

You may also like