विदेश भागने की फिराक में अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा दिल्ली में सट्टा किंग नाम से कुख्यात अपराधी को पुलिस ने श्री गुरु रामदास इंटरनेशल एयरपोर्ट से शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम रूबल सरदार है और दिल्ली में यमुनापार सट्टा किंग नाम से कुख्यात है। इस आरोपी के गैंगस्टर राशिद केबल वाले से संबंध बताए जा रहे है। एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रूबल के खिलाफ कई लुकआउट सर्कुलर जारी थे और पुलिस उसे खोज रही थी। इस आरोपी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन जुआ-सट्टा का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इसके साथ ही संगठित अपराधियों एवं गैंगस्टरों के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने और अवैध आर्थिक गतिविधियों में भी संलिप्त है। यह अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देकर बच निकल रहा था। लेकिन शनिवार को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अमृतसर में घूम रहा है और विदेश भागने की फिराक में एयरपोर्ट पर पहुंचा है। जिसके तहत दिल्ली पुलिस की ओर से पंजाब पुलिस के साथ संपंर्क कर एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया और हर एक आने-जाने वाले यात्री की अच्छे से पहचान की गई। इस दौरान उक्त आरोपी भी दुबई भागने की फिराक में जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और दिल्ली के पुलिस के हवाले कर दिया गया।