Home बड़ी खबरेnews मित्रां नू शौक हथियारां दा: पिस्टल लेकर घूम रहा था 11वीं का छात्र…50 हजार कैश मिला, जवाब सुन दंग रह गई पुलिस

मित्रां नू शौक हथियारां दा: पिस्टल लेकर घूम रहा था 11वीं का छात्र…50 हजार कैश मिला, जवाब सुन दंग रह गई पुलिस

Friends have a hobby of weapons: An 11th-grade student was found carrying a pistol... 50,000 in cash, leaving police stunned.

by punjab himachal darpan

पंजाब के लुधियाना में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला स्टूडेंट पिस्टल लेकर घूम रहा था। 11वीं कक्षा के छात्र को हथियारों का शौक इस कदर चढ़ा कि वह घर वालों को बिना बताए ही पैसे इकट्ठा कर पिस्तौल खरीद लाया। आरोपी ने पिस्तौल के साथ दो कारतूस भी खरीदे और पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। हैरानी की बात यह है कि छात्र के पास पिस्तौल था और वह स्कूल भी लेकर जाता रहा, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं होने दी।

 

 

 

किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और आशंका जताई कि छात्र कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया है। किचलू नगर चौकी की पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की पिस्तौल, दो कारतूस और 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। यह रुपये उसने घर से चुराए थे। पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जुवनाइल होम भेज दिया है।

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के अधीन आने वाली चौकी किचलू नगर के इंचार्ड एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि स्कूली छात्र के पास पिस्टल है। पुलिस ने घेराबंदी कर छात्र को पकड़ा और उससे पूछताछ की।

 

पूछताछ में पुलिस हैरान रह गई, जब नाबालिग ने बताया कि वह 11वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने उससे हथियार रखने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है। पिस्टल खरीदने के लिए उसने पैसे इकट्ठे किए और 14 हजार रुपये में हथियार खरीदा था। नाबालिग ने हथियार भी लुधियाना के ही तस्कर से खरीदा है। आरोपी ने घर से 50 हजार रुपये भी उठा लिए थे। पुलिस अब जांच में जुटी है कि छात्र ने हथियार किस व्यक्ति से खरीदा था।

You may also like