Home बड़ी खबरेnews मामूली विवाद में व्यक्ति की हत्या करने का आरोपी काबू

मामूली विवाद में व्यक्ति की हत्या करने का आरोपी काबू

Man arrested for killing man over minor dispute

थाना घरिंडा पुलिस ने मामूली विवाद में व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को वारदात के कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गांव असवा महमूदपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। वह इन दिनों थाना घरिंडा के गांव चीचा में रह रहा था।

डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह ने बताया कि थाना घरिंडा पुलिस को उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के गांव बिलबरी निवासी बबलू (हाल निवासी गांव चीचा) ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता भैरो प्रसाद का पड़ोसी राकेश कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान राकेश कुमार ने तेजधार हथियार से हमला कर उसके पिता भैरो प्रसाद की हत्या कर दी और उसके भाई राजकुमार उर्फ छोटू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार को वारदात के कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना घरिंडा में हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।

You may also like