शिमला के जुन्गा इलाके से 3.15 लाख की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर नेपाल भागने की फिराक में निकले नेपाली दंपति को पुलिस ने परवाणु से दबोच लिया।
आरोपी दंपति – प्रकाश बहादुर (25) और पत्नी निर्मला (21)
घर में पिछले 9 महीनों से नौकर के तौर पर काम कर रहे थे।
चोरी की वारदात 23 सितंबर की रात को अंजाम दी गई।
पुलिस ने बरामद किए: ₹86,500 नकद, सोने की चैन और मंगलसूत्र।
आरोपियों पर BNS की धारा 305 और 3(5) के तहत केस दर्ज।
पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।
#news #crime #shimla