Home बड़ी खबरेnews Army कैंप पर करना था Attack…”, जीदा ब्लास्ट केस में अब तक का बड़ा खुलासा

Army कैंप पर करना था Attack…”, जीदा ब्लास्ट केस में अब तक का बड़ा खुलासा

"The plan was to attack the Army camp...", the biggest revelation so far in the Jida blast case.

by punjab himachal darpan

विवेक शर्मा :-जीदा ब्लास्ट मामले में पुलिस रिमांड के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार आरोपी गुरप्रीत कठुआ स्थित आर्मी कैंप पर हमला करने की फिराक में था। इसके लिए उसने जम्मू जाने की बस टिकट भी बुक कर रखी थी।

 

जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत जम्मू-कश्मीर में तैनात आर्मी से गहरी नफरत करता था और उसका मानना था कि सेना कश्मीरी लोगों पर अत्याचार कर रही है। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान पता चला कि टिकट बुक करने से एक दिन पहले ही वह जम्मू जाने वाला था, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण नहीं जा पाया। इसके बाद उसने अगले दिन की टिकट बुक करवाई थी।

 

हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस खुलकर कुछ नहीं कह रही है क्योंकि जांच एजेंसी एनआईए भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। आरोपी को दोबारा बठिंडा पुलिस के 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अब पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि गुरप्रीत किसी संगठन या व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था या फिर सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो से प्रभावित होकर यह कदम उठाने की सोच रहा था। गुरप्रीत की ओर से बताई जा रही कहानी को सबूतों के साथ जोड़ना फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और जांच एजेंसियां इस दिशा में लगातार काम कर रही हैं।

#punjab #crime #blast #indianarmy #news

You may also like