थाना बूड़िया क्षेत्र के गांव सुघ में बाइक सवार दो युवक व्यक्ति के गले से सोने को लॉकेट झपट ले गए। वहीं थाना प्रतापनगर क्षेत्र के गांव किशनपुरा में महिला के हाथ से थैला झपट लिया। महिला के मुताबिक थैले में दस हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड व बैंक की कॉपी थी।
बूड़िया पुलिस को दी शिकायत में गांव सुघ निवासी नंद किशोर ने बताया कि 23 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे वह काम खत्म कर बाइक पर घर लौट रहे थे। इस दौरान गांव में किसी काम से खड़े थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनमें से एक युवक ने उनके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया। इसके बाद बाइक सवार युवक मौके से रफूचक्कर हो गए। तब इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच अधिकारी मुनीष कुमार ने कहा कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर थाना प्रतापनगर पुलिस को दी शिकायत में गांव किशनपुरा निवासी बबली ने बताया कि 23 सितंबर की दोपहर वह घर से किसी काम निकली थी। इस दौरान जैसे ही वह गांव की कश्यप धर्मशाला समीप पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनमें से एक युवक ने उसके हाथ से थैला झपट लिया। इसके बाद बाइक पर दोनों युवक मौके से चले गए। शोर मचाने पर आसपास लोग जुटे और बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया, पर वह नहीं पकड़े गए। बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी।