राजकीय महिला महाविद्यालय में संस्कृत साहित्य परिषद की ओर से बुधवार को संस्कृत संभाषण शिविर का उद्घाटन किया गया। संस्कृत भारती के विस्तारक अंकित ने छात्राओं को संस्कृत भाषा के प्रयोग का व्यावहारिक रूप के बारे में बताया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समालखा के पुष्पेंद्र, कुरुक्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय से डॉ. चक्रपाणि ने कहा कि किसी भी प्रकार के संदर्भों को सीखने के लिए भाषा का ज्ञान आवश्यक है। डॉ. विदुषा, प्राचार्य डॉ. विवेक रंगा, डॉ. रेणू ने व्यवस्थाएं संभालीं। हरियाणा संस्कृत भारती के सौजन्य से आयोजन 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा।