Home बड़ी खबरेnews मां को बचाते बेटे को लावारिस कुत्ते ने काटा, 15 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम

मां को बचाते बेटे को लावारिस कुत्ते ने काटा, 15 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम

A stray dog ​​bit a son while trying to save his mother; he died in hospital 15 days later.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत नेरी में मां को कुत्ते के हमले से बचाते वक्त बेटा काल का ग्रास बन गया। लावारिस कुत्ते के काटने से बीते सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। 15 दिन पूर्व लावारिस कुत्ते ने रात के समय सुमित कुमार निवासी नेरी की मां पर हमला कर दिया। कुत्ते ने जैसे ही हमला किया तो सुमित मां को बचाने का प्रयास करने लगा। यही प्रयास सुमित के लिए जानलेवा साबित हुआ।

 

कुत्ते ने मां को छोड़ा और एक दम से 31 वर्ष के सुमित कुमार पर हमला कर दिया। कुत्ते ने सुमित के सिर और आंखों को भी बुरी तरह से काट खाया। सुमित का स्वास्थ्य बिगड़ते देख परिजन उसे डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए थे। वहीं इस हमले में सुमित की मां भी गंभीर जख्मी हैं। वहीं, तीन दिन पूर्व सुमित की तबीयत फिर से ज्यादा खराब हो गई। परिजन उसे रविवार के दिन मेडिकल कॉलेज ले गए। यहीं उसका पहले उपचार चल रहा था। सोमवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि मंगलवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है।

15 दिन पहले पत्नी पर हुआ हमला

युवक के पिता सुभाष चंद ने बताया कि 15 दिन पूर्व रात के समय घर के आंगन में ही पत्नी आशा देवी के ऊपर लावारिस कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हालांकि, पत्नी के स्वास्थ्य में अब सुधार है। वह घर पर ही इलाज करवा रही हैं। वहीं, ग्राम पंचायत नेरी के प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि मौत का सही पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने बताया कि यदि लावारिस कुत्ते का काटना ही सुमित की मौत का कारण बना है, तो कहीं कुत्ता रेबीज बीमारी से ग्रस्त तो नहीं था, इसकी जांच होना आवश्यक है। सुमित के घर में उसके माता-पिता के अलावा पत्नी, दो महीने का बेटा और ढाई साल की बेटी है।

You may also like