जिले के हरोली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। ठेकेदार विकास राणा, पुत्र बलवीर, निवासी गांव छैत्रा ने आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग उनका लगभग 5 लाख रुपये का बिल पास नहीं कर रहा है। ठेकेदार का कहना है कि उन्होंने करीब तीन महीने पहले भंडयारा गांव में गली निर्माण का कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन विभागीय अधिकारी बिल लंबित रखे हुए हैं। विकास राणा ने यह भी आरोप लगाया कि बिल पास करने के बदले उनसे 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। इस मामले में ठेकेदार ने सीएम हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत को विभागीय स्तर पर समाधान के लिए हरोली सब डिवीजन के सहायक अभियंता नितिन चौधरी को भेजा गया है