Home बड़ी खबरेnews फाेल्गत में हैंडपंप बना शोपीस, ग्रामीणी परेशान

फाेल्गत में हैंडपंप बना शोपीस, ग्रामीणी परेशान

Hand pump in Falgat becomes a showpiece, villagers upset

by punjab himachal darpan

ग्राम पंचायत राजपुरा के फाेल्गत में लोगाें की प्यास बुझाने के लिए स्थापित हैंडपंप अब शोपीस बना हुआ है। इसकी मरम्मत करवाना जल शक्ति विभाग ने जरूरी नहीं समझा है। नतीजतन गांव के लोगों को दूरस्थ स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि जल्द खराब हैंडपंप की मरम्मत नहीं करवाई गई तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

 

भाजपा नेता रविंद्र सिंह किश्तवाड़िया, योग सिंह राणा, राजीव कुमार, नरेश कुमार, दलीप सिंह और संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद रहे शांता कुमार के आदेश पर हैंडपंप की सौगात मिली है। अब लंबे अरसे से हैंडपंप खराब है। इसकी मरम्मत करवा इसे सुचारु तक नहीं करवाया जा सका है। उधर, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता दीपक भारद्वाज ने बताया कि मामला ध्यान में है। हैंडपंप को सुचारु करवाने के प्रयास रहेंगे।

You may also like