Home बड़ी खबरेnews ऊना के बंगाणा में शादी से एक दिन पहले मिला युवती का अधजला शव, परिजन सदमे में

ऊना के बंगाणा में शादी से एक दिन पहले मिला युवती का अधजला शव, परिजन सदमे में

A half-burnt body of a young woman was found in Bangana, Una, a day before her wedding; her family in shock.

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में उपमंडल बंगाणा के गांव बैरियां से लगभग 500 मीटर दूर एक 24 वर्षीय युवती का अधजला शव मिला है। इसकी पहचान अंशिका ठाकुर, पुत्री स्व. विपिन ठाकुर, निवासी बैरियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अंशिका की शादी बुधवार 24 सितंबर को भिंडला गांव के एक युवक से तय थी।

 

शादी से ठीक एक दिन पहले उसकी हत्या और अधजला शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। युवती के शव पर आग लगाने के अलावा चेहरे और गले पर गहरे कट के निशान भी पाए गए हैं। फॉरेस्ट गार्ड ने मंगलवार दोपहर बैरियां रामनगर सड़क से कुछ दूरी पर शव देखा और तुरंत जोल पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इधर, अंशिका के परिजनों के अनुसार शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। घर में मेहमान आने लगे थे और शादी की रौनक शुरू हो गई थी। जैसे ही बेटी की मौत की खबर मिली, खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिजन सदमे में हैं।

 

पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि 24 वर्षीय युवती का शव अधजली अवस्था में मिला। युवती की हत्या हुई है। मामले को लेकर अभी परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। फोरेंसिग विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। इसके अलावा पुलिस भी मामले से जुड़े हर सुराग की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

You may also like