नवरात्रों के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इन ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। पंजाब से पूर्वोत्तर राज्यों (उत्तर प्रदेश व बिहार) को जाने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों में टिकट पाने के लिए मारामारी हो रही है।
इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति है और कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खड़े होने तक की जगह भी नहीं है। वहीं आरक्षित डिब्बों में कन्फर्म सीट पाने के लिए यात्री तत्काल टिकट का सहारा ले रहे हैं। इसके लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
फिरोजपुर मंडल सबसे बड़े स्टेशन लुधियाना जंक्शन पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण टिकट दलाल भी सक्रिय हो चुके हैं और यात्रियों से कन्फर्म टिकट के बदले मनमाने रुपये वसूल रहे हैं। मजबूरी में लोग इनका शिकार भी बन रहे हैं। क्योंकि बिना कन्फर्म सीट के बिना लंबा सफर करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। इस वजह से दलाल लोगों से टिकट के मनमाने रेट वसूल रहे हैं।
डेढ़ से दोगुनी कीमत पर बिक रही कन्फर्म टिकट
ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की मांग बढ़ने के कारण टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है। रेलवे रोड पर खुली निजी टिकट एजेंसियों पर आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी चरम पर है। इन एजेंसियों पर यात्रियों से कन्फर्म टिकट के बदले डेढ़ से दोगुनी कीमत वसूली जा रही है। लुधियाना स्टेशन के बाहर कई बड़े एजेंसी संचालक ऑनलाइन बुकिंग के अलावा काउंटर टिकट भी उपलब्ध करवा रहे हैं। वहीं यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके) पर भी 30 से 50 रुपये प्रति जनरल टिकट ओवरचार्जिंग चल रही है।